उदित राज ने आकाश आनंद को हटाए जाने के बाद बसपा कार्यकर्ताओं से कांग्रेस में शामिल होने का आग्रह किया

उदित राज ने आकाश आनंद को हटाए जाने के बाद बसपा कार्यकर्ताओं से कांग्रेस में शामिल होने का आग्रह किया

उदित राज ने आकाश आनंद को हटाए जाने के बाद बसपा कार्यकर्ताओं से कांग्रेस में शामिल होने का आग्रह किया
Modified Date: March 2, 2025 / 11:00 pm IST
Published Date: March 2, 2025 11:00 pm IST

लखनऊ, दो मार्च (भाषा) कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद उदित राज ने आकाश आनन्द को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उत्तराधिकारी समेत सभी पदों से हटाए जाने के बाद इस पार्टी के कार्यकर्ताओं से कांग्रेस में शामिल होने का अनुरोध किया।

बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती द्वारा अपने भतीजे आकाश आनन्द को पार्टी की सभी जिम्मेदारियों से मुक्त किए जाने के कुछ घंटों बाद, कांग्रेस नेता उदित राज ने बसपा कार्यकर्ताओं से कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का आह्वान किया।

रविवार को एक बयान में पूर्व सांसद ने मायावती की आलोचना करते हुए दावा किया कि उनके कार्यों से उनकी पार्टी का पतन हो रहा है।

 ⁠

उन्होंने कहा, ”मायावती अपनी पार्टी को खत्म कर रही हैं और बसपा में दलितों या अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए कोई ‘मिशन’ नहीं बचा है।”

उदित राज का यह बयान 17 फरवरी के उस विवाद के बाद सामने आया है, जब उन्होंने मायावती पर बहुजन आंदोलन को कमजोर करने का आरोप लगाया था।

उदित राज ने अपने पिछले बयान को दोहराते हुए कहा, ‘‘ मैंने 17 फरवरी को लखनऊ में कहा था सुश्री मायावती ने बहुजन आंदोलन का गला घोटा है और इनका गला घोटने का समय आ गया है।’’

उन्होंने बसपा पर ‘‘स्पष्ट मिशन की कमी’’ का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘बसपा में संविधान की रक्षा करने, दलितों और ओबीसी पर अत्याचारों का विरोध करने या निजीकरण के खिलाफ कोई लड़ाई नहीं बची है।’’

उन्होंने बसपा कार्यकर्ताओं से पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, ‘जो लोग मुझसे नाराज थे, उन्हें अब यह समझ लेना चाहिए कि मेरा इरादा उन्हें स्थिति से अवगत कराना था।’

भाषा आनन्द शोभना

शोभना


लेखक के बारे में