UP Road Accident News: रोडवेज बस ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को मारी टक्कर, मौके पर हुई दोनों की मौत

UP Road Accident News: बदायूं जिले में बरेली-मथुरा राजमार्ग पर रोडवेज की एक बस की टक्कर लगने से बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - October 14, 2025 / 09:53 AM IST,
    Updated On - October 14, 2025 / 09:56 AM IST

UP Road Accident News/Image Credit: IBC24 File Image

HIGHLIGHTS
  • उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में हुआ भीषण सड़क हादसा।
  • तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक को मारी टक्कर।
  • सड़क हादसे में बाइक सवार चाचा-भतीजे की हुई मौत।

UP Road Accident News: बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में बरेली-मथुरा राजमार्ग पर रोडवेज की एक बस की टक्कर लगने से बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, सोमवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के बरेली-मथुरा राजमार्ग पर बालाजी मंदिर के पास यह हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price 14 October 2025: कल रात से महंगा हो जाएंगे पेट्रोल-डीजल, 2 से 3 रुपए तक बढ़ सकते हैं दाम, जानिए कीमत बढ़ने के बाद एक लीटर के लिए कितना चुकाना होगा

शादी में काम करने जा रहे थे चाचा-भतीजा

UP Road Accident News: कोतवाली सिविल लाइंस के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मनोज कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान हारून (27) और उसके भतीजे नन्हे (17) के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि बाइक सवार दोनों लोग, हारून की शादी की वीडियो व फोटो लेने उझानी कस्बे की ओर जा रहे थे, तभी बालाजी मंदिर के समीप अनियंत्रित रोडवेज बस ने पीछे से उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें: Stock Market Today 14 October: गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, भारतीय शेयर बाजार की चाल हो सकती है स्थिर और फ्लैट!

बस चालक की तलाश जारी

UP Road Accident News: अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हारून की शादी 28 सितंबर को ही हुई थी। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और रोडवेज बस के फरार चालक की तलाश शुरू कर दी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी। भाषा सं आनन्द जितेंद्र