केंन्‍द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी दौरे के दूसरे दिन समस्यायें सुनीं और समाधान के निर्देश दिए |

केंन्‍द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी दौरे के दूसरे दिन समस्यायें सुनीं और समाधान के निर्देश दिए

केंन्‍द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी दौरे के दूसरे दिन समस्यायें सुनीं और समाधान के निर्देश दिए

:   Modified Date:  January 12, 2024 / 05:41 PM IST, Published Date : January 12, 2024/5:41 pm IST

अमेठी (उप्र) 12 जनवरी (भाषा) केन्द्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी ने अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को जन संवाद कार्यक्रम के जरिये लोगों की समस्यायें सुनीं और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।

ईरानी ने सहजीपुरा हॉल्ट के पास प्राचीन शिव मंदिर में पहुंचकर माथा टेका और पूजा-अर्चना कर लोक कल्‍याण की कामना की, साथ ही वहां पर मौजूद लोगों को प्रसाद भी वितरित किया।

मंत्री ने अपने अमेठी दौरे के दूसरे दिन आज जरौटा, बदलापुर, बनवीरपुर, गूंजीपुर और कनू में जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को समाधान के लिए निर्देश दिये ।

स्मृति ईरानी के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

ईरानी के जन संवाद कार्यक्रम में बिजली विभाग, आवास, चिकित्सा विभाग के साथ ही छुट्टा जानवरों की समस्या से परेशान फरियादियों की संख्या अधिक देखी गयी।

स्मृति ईरानी ने जनता को आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए आश्वस्त किया और कहा कि समस्या समय सीमा के अंदर हल नहीं होती तो इसकी जानकारी जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि को दें।

भाषा सं आनन्द रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)