उप्र : गोंडा में संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाने से बीएलओ की मौत

उप्र : गोंडा में संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाने से बीएलओ की मौत

  •  
  • Publish Date - November 25, 2025 / 10:42 PM IST,
    Updated On - November 25, 2025 / 10:42 PM IST

गोंडा, 25 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) के तौर पर कार्यरत एक शिक्षक की मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाने से मौत हो गई।

शिक्षक की ड्यूटी जिले के नवाबगंज विकास खंड में एसआईआर कार्य में बीएलओ के रूप में लगी थी।

अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) आलोक कुमार ने यहां बताया कि जौनपुर जिले के मालानी सराय खास निवासी विपिन यादव नवाबगंज विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय जैतपुर माझा में सहायक अध्यापक के रूप में तैनात थे। उनकी बीएलओ के रूप में खेमपुर ग्राम पंचायत में ड्यूटी लगी थी।

उन्होंने बताया कि आज सुबह बीएलओे ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत खराब होने पर साथी शिक्षकों ने उन्हें एक स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां गंभीर हालत देख मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।

कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन तत्काल मेडिकल कॉलेज पहुंचीं और चिकित्सकों से स्थिति की जानकारी ली। चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए ट्रॉमा सेंटर लखनऊ ले जाने का सुझाव दिया।

जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी (सदर) अशोक गुप्ता के साथ मरीज को लखनऊ भिजवाया मगर वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

कुमार ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच के लिए जिलाधिकारी ने मुख्य राजस्व अधिकारी तथा अपर पुलिस अधीक्षक की दो सदस्यीय जांच टीम गठित की है।

पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार उनके पैतृक स्थान जौनपुर में किया जाएगा। घटना के बाद से शिक्षकों में नाराजगी है।

भाषा

सं, सलीम रवि कांत