उप्र : हाथरस में घर पर गिरने से बीएलओ की मौत

Ads

उप्र : हाथरस में घर पर गिरने से बीएलओ की मौत

  •  
  • Publish Date - December 2, 2025 / 03:44 PM IST,
    Updated On - December 2, 2025 / 03:44 PM IST

हाथरस, दो दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ कस्बे में एक बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) की मंगलवार सुबह अपने आवास पर बेहोश होकर गिर जाने से मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक मृतक कमलकांत शर्मा (40) सिकंदराराऊ के ब्राह्मणपुरी मोहल्ले के निवासी थे और कम्पोजिट विद्यालय नवली लालपुर में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे तथा बीएलओ का कार्यभार भी संभाल रहे थे।

अधिकारियों ने बताया कि बीएलओ के परिवार का आरोप है कि वह काम से संबंधित गंभीर तनाव में थे।

बीएलओ के परिजनों के अनुसार, घर की ऊपरी मंजिल से नीचे आकर चाय पीते समय उन्हें अचानक चक्कर आया और वह गिर पड़े।

अधिकारियों ने बताया कि बीएलओ को इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

कमलकांत शर्मा के पुत्र विनायक ने बताया कि उनके पिता बीएलओ ड्यूटी से संबंधित कार्यभार के कारण कई दिनों से परेशान थे।

विनायक ने कहा, ‘‘सुबह करीब सात बजे वह चाय पीने नीचे आए और अचानक बेहोश हो गए। अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई।’’

घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद जिलाधिकारी अतुल वत्स शोक संतप्त परिवार से मिलने पहुंचे।

बीएलओ की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।

उन्होंने कहा कि प्रशासन शर्मा की पत्नी को नौकरी देने पर विचार करेगा।

जिलाधिकारी ने कहा, ‘‘वह एक ईमानदार कर्मचारी थे और अपने कर्तव्यों का अच्छी तरह से पालन करते थे।’’

भाषा

सं, सलीम रवि कांत