उप्र : भदोही में नाबालिग के अपहरण के आरोपी का शव तालाब में मिला, थाना प्रभारी निलंबित

उप्र : भदोही में नाबालिग के अपहरण के आरोपी का शव तालाब में मिला, थाना प्रभारी निलंबित

उप्र : भदोही में नाबालिग के अपहरण के आरोपी का शव तालाब में मिला, थाना प्रभारी निलंबित
Modified Date: November 23, 2025 / 11:24 pm IST
Published Date: November 23, 2025 11:24 pm IST

भदोही, 23 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक नाबालिग लड़के के अपहरण के आरोपी का शव रविवार को एक तालाब में संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया। इस सिलसिले में लापरवाही बरतने के आरोप में संबंधित थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है।

एक दिन पहले ही उसके कपड़े और एक कथित सुसाइड नोट मौके से बरामद किया गया था।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि ज्ञानपुर थाने में तैनात होमगार्ड संजय यादव के बेटे सूर्यभान यादव का शव रविवार सुबह ज्ञानपुर कोतवाली अंतर्गत चकवा महावीर के पास एक तालाब से गोताखोरों की मदद से निकाला गया।

 ⁠

शनिवार देर रात तालाब के पास उसकी पतलून, बेल्ट, आधार कार्ड और पांच पन्नों का एक सुसाइड नोट मिला था। एक स्थानीय महिला ने एक नवंबर को अपहरण का मामला दर्ज कराया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि सूर्यभान यादव ने 27 अक्टूबर को उसकी बेटी का अपहरण कर लिया था।

लड़की और सूर्यभान को 19 नवंबर को बरामद किया गया। नाबालिग की चिकित्सा जांच और प्रक्रियात्मक औपचारिकताओं के बाद उसे वन स्टॉप सेंटर में रखा गया।

एसपी ने बताया कि आरोपी को हिरासत में रखा गया था, लेकिन कथित तौर पर वह हवालात से बाहर निकल गया था, जिसके बाद उसे पूछताछ के लिए दोबारा बुलाया गया।

सूर्यभान के पिता ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दावा किया है कि उन्होंने खुद अपने बेटे और लड़की को अधिकारियों को सौंप दिया था।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘अगर वह 19 नवंबर से हवालात में था, तो उसका शव तालाब में कैसे पहुंचा? पुलिस जिम्मेदार है।’

एसपी ने कहा कि घटनास्थल से बरामद सुसाइड नोट में लड़की के परिवार पर सूर्यभान यादव को झूठा फंसाने का आरोप लगाया गया है और दावा किया गया है कि नाबालिग ने धमकी दी थी कि अगर सूर्यभान ने उसके साथ रहने से इनकार कर दिया तो वह आत्महत्या कर लेगी।

मांगलिक ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि वह परेशान था और उसने अपनी जान दे दी, लेकिन सही कारण पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा।’

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ज्ञानपुर थाने के प्रभारी अजीत कुमार श्रीवास्तव को घटना के संबंध में लापरवाही के आरोप में रविवार रात निलंबित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि मामले की विस्तृत जांच अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल को सौंप दी गई है।

भाषा

सं, आनन्द, सलीम

रवि कांत


लेखक के बारे में