उप्र : स्कूलों सहित कई स्थानों को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र शॉपिंग मॉल में मिला

उप्र : स्कूलों सहित कई स्थानों को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र शॉपिंग मॉल में मिला

  •  
  • Publish Date - November 24, 2025 / 09:23 PM IST,
    Updated On - November 24, 2025 / 09:23 PM IST

लखनऊ, 24 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को शहर के एक प्रमुख शॉपिंग मॉल में मिले एक पत्र में स्कूलों समेत कई स्थानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने सोमवार को कहा, ”लुलु मॉल में एक पत्र मिला था। हाथ से लिखे गये उस पत्र में कहा गया कि स्कूलों समेत अलग-अलग जगहों पर धमाके किए जाएंगे।”

उन्होंने बताया कि पत्र की जानकारी मिलते ही मॉल के अधिकारियों ने पुलिस से संपर्क किया। उसके बाद अलर्ट जारी कर दिया गया।

प्रवक्ता ने कहा, ”पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।’

भाषा

सलीम रवि कांत