उप्र: दुकान के बाहर सो रहे व्यवसायी का खून से लथपथ शव बरामद

उप्र: दुकान के बाहर सो रहे व्यवसायी का खून से लथपथ शव बरामद

उप्र: दुकान के बाहर सो रहे व्यवसायी का खून से लथपथ शव बरामद
Modified Date: November 20, 2025 / 06:35 pm IST
Published Date: November 20, 2025 6:35 pm IST

सुलतानपुर, 20 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में अज्ञात हमलावरों ने अपनी किराने की दुकान के बाहर सो रहे व्यवसायी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि किराना व्यवसायी केश कुमार (46) बृहस्पतिवार सुबह कादीपुर खुर्द बाजार में अपनी दुकान के बाहर एक चारपाई पर मृत पाए गए।

पुलिस के मुताबिक, कुमार के सिर पर गंभीर चोटें लगी थीं और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उनकी लाठियों से पीट-पीटकर हत्या की गयी थी।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि राकेश व उनके पिता रामकेवल गुप्ता मिलकर किराना की दुकान चलाते थे और बुधवार रात राकेश दुकान के बरामदे में सो रहे थे।

पुलिस के मुताबिक, स्थानीय निवासियों ने सुबह उनका खून से लथपथ शव देखा और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक के पिता की लिखित शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच के लिए चार टीमें गठित की गई हैं।

भाषा सं सलीम जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में