UP Cabinet Decisions: धान के समर्थन मूल्य के साथ ही पुलिसकर्मियों के भत्ते में भी इजाफा, जाने कैबिनेट के बैठक में किन फैसलों पर लगी मुहर

  •  
  • Publish Date - September 12, 2023 / 06:18 PM IST,
    Updated On - September 12, 2023 / 06:18 PM IST

UP Cabinet Decisions

लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट बैठक (UP Cabinet Decisions) हुई। इस बैठक में 19 में से 16 प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लगी। धान खरीद और न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर प्रस्ताव पास हो गया। सरकार ने धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल 143 रुपये बढ़ोत्तरी की है। इसके साथ ही बुंदेलखंड आद्योगिक विकास प्राधिकरण के गठन के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। पढ़िए इस बैठक में किन-किन प्रस्तावों को मिली मंजूरी…

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

  • शामली में एक नई पीएसी वाहिनी की स्थापना हेतु आवासीय / अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में प्रस्ताव पास।
  • बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (BIDA) के गठन के संबंध में प्रस्ताव पास।
  • पर्यटन विभाग के बंद/घाटे में चल रहे पर्यटक आवास गृहों एवं टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर, अयोध्या को पीपीपी मोड पर विकसित व संचालन किए जाने के संबंध में प्रस्ताव पास।
  • आगरा एयरपोर्ट पर नवीन सिविल एनक्लेव के विकास हेतु अतिरिक्त भूमि के क्रय को लेकर प्रस्ताव पास।
  • यूपी पुलिस में नियुक्त आरक्षी/मुख्य आरक्षी को प्रदत्त साइकिल भत्ता को मोटर साइकिल भत्ते में परिवर्तित कर इसे 200 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये प्रतिमाह अनुमन्य किए जाने का प्रस्ताव पास।
  • संभल व औरैया की पुलिस लाइन में आवासीय / अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में प्रस्ताव पास।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

  • लखनऊ में वीरांगना ऊदादेवी महिला पुलिस बटालियन की स्थापना हेतु आवासीय /अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में प्रस्ताव पास 351 करोड़ का बजट की व्यवस्था की गई है।
  • लखनऊ में यूपी विशेष सुरक्षा बल (UP Special Security Force) मुख्यालय एवं 1वीं वाहिनी विशेष सुरक्षा बल (Special Security Force) की स्थापना हेतु आवासीय / अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में प्रस्ताव पास।
  • उन्नाव में राज्य अग्निशमन प्रशिक्षण महाविद्यालय (Fire Training College) के आवासीय / अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में प्रस्ताव पास।
  • खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत धान क्रय नीति के संबंध में प्रस्ताव पास।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें