उप्र : हरदोई में 10वीं कक्षा के छात्र का शव मिला, परिजनों ने हत्या का शक जताया

उप्र : हरदोई में 10वीं कक्षा के छात्र का शव मिला, परिजनों ने हत्या का शक जताया

  •  
  • Publish Date - January 4, 2026 / 10:43 PM IST,
    Updated On - January 4, 2026 / 10:43 PM IST

हरदोई (उप्र) चार जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला मुख्यालय के शहर कोतवाली क्षेत्र में रविवार को दसवीं कक्षा के एक छात्र का शव बावन रोड स्थित निर्माणाधीन बाईपास पर सीमेंट के स्लैब के नीचे दबा हुआ मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।

इस बीच परिजनों ने छात्र के एक दोस्त पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है।

शहर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अंकित मिश्रा ने बताया कि मृतक की पहचान शहर कोतवाली क्षेत्र के बाबा मंदिर चौहान थोक निवासी आयुष गुप्ता उर्फ उमंग (15) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि उमंग शनिवार को अपने घर से दोस्तों के साथ बाहर जाने की बात कहकर निकला था और वापस नहीं आया। इस मामले में उसके पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

मिश्रा ने बताया कि चिकित्सकों की समिति से शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए।

परिजनों ने आयुष की हत्या कर शव छिपाए जाने का आरोप लगाया है। सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

सीओ ने कहा कि मामले के खुलासे के लिए पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।

भाषा सं,आनन्द रवि कांत धीरज

धीरज