उप्र:कांग्रेस ने एसआईआर प्रक्रिया की निगरानी के लिए समिति गठित की
उप्र:कांग्रेस ने एसआईआर प्रक्रिया की निगरानी के लिए समिति गठित की
लखनऊ, 12 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की निगरानी और पार्टी के प्रयासों के बीच समन्वय के लिए 12 सदस्यीय प्रदेश स्तरीय समिति गठित की है।
पार्टी द्वारा जारी बयान के मुताबिक, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर गठित इस समिति का संयोजक पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय को नियुक्त किया गया है।
समिति में आराधना मिश्रा, के पी शर्मा, इमरान मसूद, राकेश राठौर, तनुज पुनिया, उज्ज्वल रमण सिंह, के एल शर्मा, वीरेंद्र चौधरी, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पी एल पुनिया, संजय दीक्षित और आसिफ अली रिजवी को शामिल किया गया है।
भाषा राजेंद्र सिम्मी
सिम्मी
सिम्मी

Facebook


