Gonda Medical College: अस्पताल में मरीजों की जान से खिलावाड़! बेड में घूमते दिखे चूहे, वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप

Gonda Medical College: अस्पताल में मरीजों की जान से खिलावाड़! बेड में घूमते दिखे चूहे, वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप

Gonda Medical College: अस्पताल में मरीजों की जान से खिलावाड़! बेड में घूमते दिखे चूहे, वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप

Gonda Medical College | Photo Credit: X Screengrab

Modified Date: January 14, 2026 / 04:20 pm IST
Published Date: January 14, 2026 4:17 pm IST
HIGHLIGHTS
  • गोंडा मेडिकल कॉलेज के अर्थों वार्ड में चूहों का आतंक
  • वीडियो वायरल होने पर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा
  • डीएम की फटकार के बाद प्रिंसिपल ने जांच और दवा छिड़काव के आदेश दिए

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा मेडिकल कॉलेज (Gonda Medical College) से एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। अर्थों वार्ड में चूहों का आतंक देखने को मिला है। यहां भर्ती मरीजों में संक्रमण के साथ ही आग लगने की भी संभावना काफी बढ़ गई है। मामला सामने आने के बाद स्वास्थ विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आया।

UP Gonda Medical College दरअसल, इस वीडियो को कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है। जिसमें कांग्रेस ने लिखा है कि ‘गोंडा मेडिकल कॉलेज का हाल देखिये, यहाँ डॉक्टर साहब तो आराम फरमा रहे हैं, लेकिन चूहे पूरी मुस्तैदी से ‘ड्यूटी’ दे रहे हैं। ऑक्सीजन पाइप से लेकर मरीजों के बेड तक इन चूहों का कब्जा है।’

कांग्रेस ने आगे लिखा कि ‘शर्म आनी चाहिए इस सरकार को, जिनके राज में अस्पताल अब चूहों के पिकनिक स्पॉट बन गए हैं। जनता इलाज के लिए टैक्स देती है, तुम्हारे इन चूहों को दावत खिलाने के लिए नहीं। ये स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं, सीधे-सीधे गरीब की जान से खिलवाड़ है!’

 ⁠

डीएम की फटकार के बाद, प्रिंसिपल ने दिए जांच के आदेश

मामला संज्ञान में आने के ​बाद जिलाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन को कड़ी फटकार लगाई है। डीएम की नाराजगी के बाद मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रिंसिपल का कहना है कि वीडियो सामने आने के तुरंत बाद वार्डों में दवा का छिड़काव कराया गया है। ताकि चूहों और अन्य कीटों से निजात मिल सके।

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।