उप्र : मामूली विवाद में पत्नी की हत्या का आरोप

उप्र : मामूली विवाद में पत्नी की हत्या का आरोप

उप्र : मामूली विवाद में पत्नी की हत्या का आरोप
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 pm IST
Published Date: October 13, 2022 11:10 pm IST

गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश), 13 अक्टूबर (भाषा) गाजियाबाद जिले के मसूरी क्षेत्र में मामूली विवाद को लेकर अपनी पत्नी की धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि बुधवार रात मसूरी कस्बे में शादाब नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी शबाना (35) को धारदार हथियार से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। शबाना को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

सूत्रों ने बताया कि इस मामले में शबाना के पिता अली हसन की शिकायत पर शादाब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

 ⁠

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण क्षेत्र) विराज राजा ने बताया कि शादाब ने बुधवार रात अपनी पांच साल की बेटी से बिछाने के लिए चादर मांगी, लेकिन बच्ची उस वक्त खेल रही थी, लिहाजा उसने अपने पिता की बात नहीं सुनी। इससे नाराज होकर शादाब ने बेटी को पीटा। जब शबाना ने रोकने की कोशिश की तो शादाब ने चाकू से उस पर कई वार कर दिए।

अधिकारी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

भाषा सं सलीम शफीक

शफीक


लेखक के बारे में