उप्र : जेल से छूटकर आए व्यक्ति की डंडों से पीट-पीट कर हत्या, आरोपी पर की थी अपमानजनक टिप्पणी

उप्र : जेल से छूटकर आए व्यक्ति की डंडों से पीट-पीट कर हत्या, आरोपी पर की थी अपमानजनक टिप्पणी

  •  
  • Publish Date - October 22, 2025 / 12:53 PM IST,
    Updated On - October 22, 2025 / 12:53 PM IST

शाहजहांपुर 22 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में जेल से छूटकर आए एक व्यक्ति की कथित तौर पर डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान कांट थानाक्षेत्र के सप्त्यारा गांव में रहने वाले ओमकार (28) के रूप में हुई है और वह पांच साल पहले गांव में ही रहने वाले रिजवान नाम के युवक की बहन को कथित तौर पर भगा कर ले गया था।

पुलिस के मुताबिक, लड़की को भगाकर ले जाने के मामले में ओमकार को जेल भी हुई थी।

पुलिस ने बताया कि जेल से छूटने के बाद ओमकार लगातार रिजवान को देखते ही उस पर अपमान जनक टिप्पणी करता रहता था।

पुलिस के मुताबिक, मंगलवार शाम को ओमकार खेतों की तरफ गया था और वहीं पर मौजूद रिजवान ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसे पकड़़ लिया व डंडों से कथित तौर पर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि ओमकार की मां की तहरीर पर रिजवान, जाविर, कादिर अली एवं समीर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया।

एक अधिकारी ने बताया कि मुख्य आरोपी रिजवान को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है।

पुलिस ने मंगलवार रात को ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

भाषा सं जफर मनीषा जितेंद्र

जितेंद्र