उप्र: बंदर के अधजले अवशेष मिलने पर युवक को बांधकर पीटा, वीडियो वायरल
उप्र: बंदर के अधजले अवशेष मिलने पर युवक को बांधकर पीटा, वीडियो वायरल
शाहजहांपुर, 12 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक धार्मिक स्थल के निकट एक बंदर के कथित रूप से अधजले अवशेष मिलने के बाद एक युवक को शक के आधार पर खंभे से बांधकर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
पुलिस के मुताबिक, सदर बाजार थानाक्षेत्र के जलाल नगर मोहल्ले में एक धार्मिक स्थल के निकट सोमवार को एक बंदर के अधजले अवशेष पाए जाने पर लोगों में आक्रोश फैल गया, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने मौके पर घूम रहे एक व्यक्ति को शक के आधार पर पकड़कर खंभे से बांध दिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी।
पुलिस ने बताया कि लोगों द्वारा बार-बार नाम पता पूछने पर युवक ने कुछ नहीं बताया।
एक अधिकारी ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को छुड़ाया और थाने लाकर उससे पूछताछ की।
उन्होंने बताया कि युवक दिमागी रूप से बीमार प्रतीत होता है और उसे पहले भी कई बार वहां घूमते हुए देखा गया है।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
भाषा सं राजेंद्र जितेंद्र
जितेंद्र

Facebook


