UP News : लावारिश हालात में मिला सूटकेस, मौके पहुंची पुलिस, खोलकर देखा तो उड़ गए होश, मिला ये सामान

लावारिश हालात में मिला सूटकेस, मौके पहुंची पुलिस, UP News: A suitcase was found abandoned, when opened everyone was shocked to find this stuff

UP News : लावारिश हालात में मिला सूटकेस, मौके पहुंची पुलिस, खोलकर देखा तो उड़ गए होश, मिला ये सामान

Janjgir-Champa Road Accident/ Image Credit: IBC24 File Photo

Modified Date: June 11, 2025 / 12:00 am IST
Published Date: June 10, 2025 3:07 pm IST

गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद जिले के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के बेहटा हाजीपुर-बंथला नहर मार्ग पर मंगलवार सुबह एक सूटकेस से एक महिला का शव मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, महिला की उम्र करीब 25 साल लगती है और इसकी अभी पहचान नहीं हो सकी है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष को मिली सूचना पर लोनी बॉर्डर थाने की एक टीम मौके पर पहुंची और सूटकेस बरामद किया, जिसमें महिला का शव था।

Read More : MS Dhoni ICC Hall of Fame: ICC हॉल ऑफ फेम में जगह मिलते ही धोनी ने कह दी ऐसी बात, पूरी दुनिया सुनकर रह गई हैरान

सहायक पुलिस आयुक्त (अंकुर विहार) अजय कुमार सिंह के अनुसार, प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि मृतका हिंदू समुदाय से थी, क्योंकि उसने पैरों में बिछियां पहन रखी थीं और उसने सिंदूर लगाया हुआ था। सिंह ने कहा, ‘उसकी नाक से खून बहने के निशान दिखे, लेकिन शरीर पर कोई बाहरी चोट नहीं देखी गई।’ उनके मुताबिक, आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 ⁠

Read More : शादी से पहले हो चुकी थी प्लानिंग, राजा और सोनम के शिलॉन्ग जाने के पहले ही आरोपी पहुंच गए थे गुवाहाटी, फिर ऐसे दिया वारदात को अंजाम 

अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा। पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।