UP News : स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक के बिगड़े बोल, हनुमान जी को बताया गुंडा, वीडियो हुआ वायरल
UP News : अपर निदेशक ने कहा, भगवान राम सुषेण वैद्य को जबरदस्ती हनुमान जैसे देव गुंडा को भेज के मंगवा लिए थे। भगवान हनुमान को गुंडा बताने वाले
UP News
लखनऊ : UP News : यूपी के हमीरपुर में स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक ने हैरान करने वाला बयान दिया है। अपर निदेशक के इस बयान के सामने आने के बाद से ही बवाल मचा हुआ है। दरअसल सरकारी चिकित्सक के खिलाफ शिकायत की जांच करने स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक विजयपति द्विवेदी हमीरपुर पहुंचे थे। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने विवादित बयान दे डाला। अपर निदेशक ने कहा, भगवान राम सुषेण वैद्य को जबरदस्ती हनुमान जैसे देव गुंडा को भेज के मंगवा लिए थे। भगवान हनुमान को गुंडा बताने वाले अपर निदेशक के बयान का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया और वायरल कर दिया। वायरल वीडियो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो का ‘हिन्दुस्तान’ पुष्टि नहीं करता है।
अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे अपर निदेशक
UP News :बता दें कि हमीरपुर के स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य महकमे के उच्च अधिकारियों से चिकित्सा के खिलाफ शिकायत की थी। लोगों ने आरोप लगाया था कि चिकित्सा डॉक्टर आरएस प्रजापति अपने घर पर ही पैसे लेकर मरीजों का इलाज करते हैं। लोगों की शिकायत पर स्वास्थ्य अपर निदेशक विजय पति द्विवेदी मामले की जांच करने हमीरपुर पहुंचे।
अस्पताल के निरीक्षण के बाद वह चिकित्सक के बचाव में अजीबो-गरीब तर्क देते नजर आए। इसी दौरान उनके बोल बिगड़ गए और उन्होंने हनुमानजी के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। उन्होंने भगवान हनुमान जी को गुंडा बता दिया। इसके बाद उन्होंने कहा, जिसको तकलीफ होती है मरता रहता है। बीमार रहता है। उन्होंने आगे कहा, डॉक्टरों के पास पैसों की कमी नहीं है। पैसे लेने के सवाल पर अपर निदेशक भड़क जाते हैं और कहते हैं कि 200 क्या अपने पास दें? हालांकि अभी इस मामले में अभी तक किसी ने भी शिकायत दर्ज नहीं कराई है। वीडियो वायरल होने बाद महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
अपर निदेशक ने मांगी माफी
UP News : भगवान हनुमान को लेकर अपशब्द कहे जाने का वीडियो वायरल हुआ तो चित्रकूट मंडल के अपर निदेशक स्वास्थ्य वीपी द्विवेदी ने सफाई दी। उन्होंने कहा, उद्देश्य हनुमान जी को गलत कहना नहीं था। गलती से शब्द निकल गया। उसके लिए क्षमा चाहते हैं। कुछ लोगों इलाज को लेकर डॉक्टरों पर अनर्गल आरोप लगा रहे थे। उन लोगों को सिर्फ समझा रहे थे। गलती से शब्द निकल गया था।

Facebook



