UP News: पति के सामने ही प्रेमी के साथ सेक्स करती थी पत्नी, रोका तो बोली- कम से कम तू ये देखकर तो मरेगा ही.., जानिए क्या है पूरा मामला

पति के सामने ही प्रेमी के साथ सेक्स करती थी पत्नी, UP News: Wife Used to have Sex with Her Lover in Front of her Husband

  •  
  • Publish Date - July 25, 2025 / 07:39 PM IST,
    Updated On - July 26, 2025 / 12:00 AM IST

बुलंदशहर: UP News: आजकल हर रोज देश से ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जहां पति आत्महत्या कर अपनी जान दे रहा है। हर किसी के मरने के पीछे की वजह एक ही है पत्नी। जी हां ज्यादातर मामलों में देखा गया है जिसमें अगर कोई शादीशुदा पुरुष आत्महत्या कर रहा है, तो इसका जिम्मेदार वह अपनी बीवी को बता रहा है। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से सामने आया है। यहां युवक ने पत्नी की प्रताड़ना और शर्मनाक हरकतों से तंग आकर आत्महत्या कर ली। आरोप है कि युवक की पत्नी उसके सामने ही अपने प्रेमी के साथ संबंध बनाती थी। मृतक के परिजनों ने पुलिस में इसकी शिकायत की है। खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Read More : Mungeli Police Message: हर ‘सैयारा’ सच्चा नहीं होता, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मुंगेली पुलिस का यह पोस्ट, लोगों से कही ये बात 

UP News: परिजनों का आरोप है कि मृतक आसिफ की पत्नी रुबीना के गांव के ही सालिम नामक युवक से अवैध संबंध थे। नशीली गोलियां देता था और रुबीना वह दवा अपने पति को खिलाकर बेसुध कर देती थी। इसके बाद वह पति के सामने ही प्रेमी के साथ शारीरिक संबंध बनाती थी। 9 जुलाई को आसिफ ने यह पूरी घटना अपने भाई को बताई थी। उसने कहा था कि वह खुद को बहुत बेबस और अपमानित महसूस करता है। पत्नी रुबीना उसे ताने मारती थी कि “कम से कम तू ये देखकर तो मरेगा और हमारा रास्ता साफ हो जाएगा।” जब यह बात आसिफ के भाई ने रुबीना के भाई शाहरुख को बताई, तो उसने उल्टा कहा कि “आसिफ उसकी बहन के लायक नहीं है, उसका मर जाना ही बेहतर है।”

Read More : Ration Card : छत्तीसगढ़ में रद्द होगा इन लोगों का राशनकार्ड! केंद्र सरकार के नए निर्देश से आयुष्मान कार्ड में भी छाया संकट 

परिजनों की मानें तो इन सब मानसिक उत्पीड़नों और बेइज्जती से आहत होकर आसिफ ने 11 जुलाई की रात अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक के भाई की तहरीर पर थाना ककोड़ पुलिस ने रुबीना, सालिम और शाहरुख के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।