Home » Ibc24 Originals » Ration Card: Ration cards of these people will be cancelled in Chhattisgarh! Ayushman Card is also in trouble due to the new instructions of the Central Government
Ration Card : छत्तीसगढ़ में रद्द होगा इन लोगों का राशनकार्ड! केंद्र सरकार के नए निर्देश से आयुष्मान कार्ड में भी छाया संकट
Chhattisgarh Ration card: निर्देश ये हैं कि जो लोग 6 महीने से राशन नहीं ले रहे हैं, उनका राशन कार्ड रद्द हो सकता है। राष्ट्रीय मीडिया से खबर आने के बाद प्रदेश में हलचल शुरू हो गई है, क्योंकि यहां राशन कार्ड कई सरकारी योजनाओं से लिंक हैं।
Publish Date - July 25, 2025 / 06:55 PM IST,
Updated On - July 25, 2025 / 07:46 PM IST
HIGHLIGHTS
6 महीने तक राशन कार्ड नहीं लेने पर राशन कार्ड रद्द
राशन कार्ड रद्द होते हैं तो उन्हें आयुष्मान कार्ड बनाना मुश्किल
कई सरकारी योजनाओं से लिंक हैं राशन कार्ड
रायपुर: Ration Card News, राशन कार्ड को लेकर केंद्र सरकार के एक निर्देश से छत्तीसगढ़ में कई मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। निर्देश ये हैं कि जो लोग 6 महीने से राशन नहीं ले रहे हैं, उनका राशन कार्ड रद्द हो सकता है। राष्ट्रीय मीडिया से खबर आने के बाद प्रदेश में हलचल शुरू हो गई है, क्योंकि यहां राशन कार्ड कई सरकारी योजनाओं से लिंक हैं।
6 महीने तक राशन कार्ड नहीं लेने पर राशन कार्ड रद्द
इनमें सबसे बड़ी चुनौती आयुष्मान कार्ड को लेकर सामने आ सकती है। प्रदेश में नया आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए राशन कार्ड होना जरूरी है। गरीबी रेखा से उपर के लाखों परिवारों ने नया राशन कार्ड बनवाया ही इसलिए है ताकि उससे आयुष्मान कार्ड बनाया जा सके। इनमें से अधिकांश परिवार ऐसे हैं जो महीनों तक राशन नहीं लेते। ऐसे में अगर 6 महीने तक राशन कार्ड नहीं लेने पर राशन कार्ड रद्द होने का नियम प्रदेश में भी लागू होता है, तो आयुष्मान कार्ड का क्या होगा?
हालांकि स्वास्थ विभाग के अधिकारी का कहना है कि एक बार आयुष्मानकार्ड बनने के बाद वह रद्द नहीं होता है। इसलिए राशन कार्ड रद्द होने पर भी इस पर प्रभाव नहीं पड़ेगा। लेकिन उन लोगों के लिए मु्श्किल जरुर खड़ी हो सकती है जो राशन कार्ड तो बनावा चुके हैं, लेकिन आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाए हैं। अगर इनका ऐसे लोगों को राशन कार्ड रद्द होते हैं तो उन्हें आयुष्मान कार्ड बनाना मुश्किल होगा।
एक आशंका ये भी है कि राशन कार्ड बचाने के लिए चावल की कालाबाजारी और जोर पकड़ सकती है। ऐसे लोगों जिन्हें असल में चावल की जरूरत नहीं है, वो कार्ड बचाने चावल लेकर खुले मार्केट में बेच देंगे। हालांकि खाद्य आयोग के नए अध्यक्ष कहना है कि अभी केंद्र से कोई निर्देश नहीं आए हैं, लेकिन जो भी निर्देश आएंगे, उसमें गरीब और आम लोगों के हित प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा।
उत्तर: केंद्र सरकार के संभावित निर्देशों के अनुसार, जो व्यक्ति पिछले 6 महीनों से राशन नहीं ले रहे हैं, उनके राशन कार्ड रद्द किए जा सकते हैं। यह प्रक्रिया पूरे देश में लागू की जा सकती है, लेकिन अभी राज्य सरकार की ओर से आधिकारिक निर्णय बाकी है।
राशन कार्ड रद्द होने से आयुष्मान कार्ड पर क्या असर पड़ेगा?
उत्तर: स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, एक बार बना हुआ आयुष्मान कार्ड रद्द नहीं होगा, भले ही राशन कार्ड रद्द हो जाए। लेकिन जिन लोगों ने अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है, और भविष्य में बनवाना चाहते हैं, उनके लिए राशन कार्ड का होना ज़रूरी है — इस स्थिति में उन्हें समस्या हो सकती है।
जिन लोगों को राशन की जरूरत नहीं है, लेकिन कार्ड है — उनके लिए क्या विकल्प हैं?
उत्तर: ऐसे लोग कार्ड बचाने के लिए केवल नाम मात्र के लिए राशन ले सकते हैं, लेकिन इससे चावल या अनाज की कालाबाजारी की आशंका बढ़ सकती है। इसका दुरुपयोग रोकने के लिए राज्य सरकार को सख्त निगरानी व्यवस्था बनानी होगी।
क्या छत्तीसगढ़ सरकार ने अभी तक कोई निर्णय लिया है?
उत्तर: फिलहाल छत्तीसगढ़ सरकार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि केंद्र से अब तक कोई आधिकारिक निर्देश नहीं आया है। खाद्य आयोग के नए अध्यक्ष ने आश्वासन दिया है कि गरीब और आम जनता के हितों की रक्षा की जाएगी और बिना कारण किसी का राशन कार्ड रद्द नहीं किया जाएगा।
अगर मेरा राशन कार्ड रद्द हो गया, तो मैं क्या कर सकता हूँ?
उत्तर: यदि भविष्य में यह नियम लागू होता है और आपका राशन कार्ड रद्द हो जाता है, तो आप: स्थानीय खाद्य अधिकारी से संपर्क करें, राशन लेने का प्रमाण प्रस्तुत करें (यदि लिया हो), या पुनः आवेदन कर सकते हैं यदि पात्रता शर्तें पूरी हों।