उप्र: पीलीभीत में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया

उप्र: पीलीभीत में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया

  •  
  • Publish Date - October 13, 2025 / 06:25 PM IST,
    Updated On - October 13, 2025 / 06:25 PM IST

पीलीभीत, 13 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में पुलिस ने दो वांछित अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि दोनों अपराधी कुछ महीने पहले हुई लूट की एक घटना में शामिल थे और मुठभेड़ में गोली लगने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बदायूं जिले के सखानू कस्बे के निवासी अशरफ और असलम के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि ये दोनों एक सक्रिय अंतर-जिला आपराधिक गिरोह के सदस्य हैं।

अधिकारी ने बताया कि उनके अन्य साथियों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।

उन्होंने बताया कि घायल बदमाशों को प्राथमिक उपचार के लिए बीसलपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया लेकिन गंभीर हालात की वजह से उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया।

पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ रविवार शाम करीब पौने आठ बजे उस समय हुई, जब बीसलपुर थाना प्रभारी संजीव कुमार शुक्ला व उनकी टीम, विशेष अभियान समूह (एसओजी) के साथ संदिग्ध वाहनों की जांच कर रहे थे।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बिना नंबर प्लेट वाली एक कार को रुकने का इशारा किया लेकिन उसमें सवार लोगों ने एक स्थानीय धर्मस्थल के पास कटना नदी मार्ग की ओर भागने की कोशिश की।

उन्होंने बताया कि जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तब आरोपियों ने उनपर गोलियां चला दीं।

अधिकारी ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में दोनों संदिग्धों के पैर में गोली लगी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने उनके पास से .315 बोर की दो पिस्तौल, तीन कारतूस, दो खाली खोखे, 6,000 रुपये नकद और एक कार जब्त की।

पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाशों ने एक जून, 2025 को पीलीभीत के बिलसंडा थाना क्षेत्र में हुई एक डकैती की घटना में अपनी संलिप्तता कबूल की।

भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र