उप्र : राष्ट्र प्रेरणा स्थल जाने वाले मार्ग पर लगाए गए गमलों की चोरी
उप्र : राष्ट्र प्रेरणा स्थल जाने वाले मार्ग पर लगाए गए गमलों की चोरी
लखनऊ, 26 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ के उद्घाटन के कुछ ही घंटों बाद कार्यक्रम स्थल जाने वाले मार्ग पर लगाए गए गमले चोरी हो गए। प्रेरणा स्थल का बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उद्घाटन किया था।
इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लोग गमलों को ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं जिसमें कुछ लोग इन गमलों को अपने दोपहिया वाहन पर लादते हुए, जबकि कुछ लोग पैदल ही गमलों को ले जाते दिखाई दे रहे हैं। कुछ लोगों को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कटआउट भी हटाते देखा गया है।
लखनऊ विकास प्राधिकरण के बागवानी विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि राष्ट्र प्रेरणा स्थल जाने वाले मार्ग को सजाने के लिए 4,000 से अधिक गमले लगाए गए थे जो प्रधानमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के कार्यक्रम स्थल से जाने के बाद चोरी कर लिए गए।
इस वायरल फुटेज ने नगर निगम, जिला प्रशासन और लखनऊ विकास प्राधिकरण के बीच चिंता पैदा कर दी है। पुलिसकर्मियों और प्राधिकरण के कर्मचारियों की तैनाती के बावजूद लोग सजावटी गमले अपनी कारों, स्कूटरों पर और यहां तक की पैदल ले जाते रहे। बच्चों को भी गमले लेकर भागते देखा गया।
उन्होंने कहा कि प्राधिकरण ने चोरी में शामिल लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्णय किया है। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि इस घटना के संबंध में मामला दर्ज करने के लिए एक लिखित शिकायत की जा रही है।
अधिकारियों ने कहा कि प्राधिकरण के एक दर्जन से अधिक कर्मचारियों को कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा में लगाया गया था, जबकि पुलिसकर्मी भी वहां तैनात किए गए थे। प्राधिकरण ने शेष गमलों को चोरी से बचाने के लिए उन्हें हटाना शुरू कर दिया है।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि तहरीर मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और चोरी में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को यहां राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए थे।
वाजपेयी की विरासत के सम्मान में स्थापित राष्ट्र प्रेरणा स्थल परिसर को करीब 230 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है जो 65 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैला है।
भाषा
राजेंद्र रवि कांत

Facebook



