उप्र: एटा में तैनात सिपाही ने फंदा लगाकर जान दी

उप्र: एटा में तैनात सिपाही ने फंदा लगाकर जान दी

उप्र: एटा में तैनात सिपाही ने फंदा लगाकर जान दी
Modified Date: January 20, 2024 / 10:44 pm IST
Published Date: January 20, 2024 10:44 pm IST

एटा (उप्र) 20 जनवरी (भाषा) एटा जिले के जलेसर थाने में तैनात एक सिपाही ने अपने सरकारी आवास में कथित तौर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि सिपाही अंकित का शव आज सुबह थाना परिसर में स्थित उसके सरकारी आवास में फंदे से लटका मिला और आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल सका है।

पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल की जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 ⁠

एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच कराई जा रही है।

मुजफ्फरनगर जिले के गांव भोरा खुर्द निवासी सिपाही अंकित 2020 में पुलिस में भर्ती हुआ था। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद अंकित को एटा के कोतवाली जलेसर में वर्ष 2021 में पहली तैनाती मिली थी।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी


लेखक के बारे में