उप्र : सड़क हादसे में घायल छात्र की मौत
उप्र : सड़क हादसे में घायल छात्र की मौत
सुलतानपुर (उप्र), 17 जनवरी (भाषा) जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र में शनिवार को हुए एक सड़क हादसे में घायल 12वीं कक्षा के छात्र की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सर्विस लेन पर डीह के पास हुई।
पुलिस के मुताबिक भखरी गांव निवासी युवराज सिंह (18) मोटरसाइकिल से अयोध्या के कुमारगंज स्थित एनडीडी एबी कॉलेज पढ़ने जा रहा था। इसी दौरान एक अनियंत्रित पिकअप ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
उसने बताया कि हादसे में युवराज गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे तुरंत बल्दीराय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
बल्दीराय थाना के प्रभारी नारद मुनि सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि पिकअप वाहन को भी जब्त कर लिया गया है और उसके चालक को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
भाषा सं जफर पवनेश धीरज
धीरज

Facebook


