उप्र : देवरिया में क्रेन से बस टकराने से दो दर्जन लोग घायल

उप्र : देवरिया में क्रेन से बस टकराने से दो दर्जन लोग घायल

उप्र : देवरिया में क्रेन से बस टकराने से दो दर्जन लोग घायल
Modified Date: January 15, 2026 / 02:41 pm IST
Published Date: January 15, 2026 2:41 pm IST

देवरिया (उप्र), 15 जनवरी (भाषा) देवरिया जिले के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के देवगांव के समीप बृहस्पतिवार को क्रेन से एक बस के टकराने से दो दर्जन लोग घायल हो गये। हादसे में किसी की हताहत होने की खबर नहीं है।

गौरीबाजार पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरीबाजार में इलाज कराकर घर भिजवाया।

पुलिस के अनुसार, गोरखपुर डिपो की अनुबंधित बस गोरखपुर से रुद्रपुर के लिए यात्रियों को लेकर आ रही थी। गौरी बाजार चौराहे पर बैरिकेडिंग होने के चलते बस देवगांव मोड़ के समीप मोड़ से रुद्रपुर जाने के लिए मुड़ रही थी। मोड़ते समय वहां पर खड़ी एक क्रेन से बस टकरा गई और अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई।

 ⁠

उसमें सवार लोगों को पुलिस ने बाहर निकलवाया। इस हादसे में बस में सवार करीब 24 यात्री घायल हो गए। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

इस संबंध में गौरी बाजार के थानाध्यक्ष राहुल सिंह ने बताया कि पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरीबाजार भेजा तथा इलाज कराकर सभी को घर भेजा गया।

घटना के बाद देवरिया-गोरखपुर मार्ग पर आवागमन दो घंटे तक बाधित रहा। पुलिस ने क्रेन बुलवा कर बस को हटवाया जिसके बाद आवागमन चालू हुआ।

भाषा सं जफर

मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में