शामली, 20 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के शामली जिले के आदर्श मंडी पुलिस थाना इलाके में एक कार के पलटने और पेड़ से टकराने से कार चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा सोमवार रात जिले के आदर्श मंडी पुलिस थाना इलाके के माजरा रोड पर सहती गांव के पास हुआ, जिसमें कार मालिक राकेश (55) और चालक विशाल (30) की मौत हो गई।
आदर्श मंडी के थाना प्रभारी बीनू सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है। इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
पुलिस के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब कार सवार शामली से सिसौली गांव लौट रहे थे।
भाषा
सं, जफर रवि कांत