उप्र : भदोही में हमले में दो पुलिसकर्मी घायल, तीन हमलावर गिरफ्तार

उप्र : भदोही में हमले में दो पुलिसकर्मी घायल, तीन हमलावर गिरफ्तार

उप्र : भदोही में हमले में दो पुलिसकर्मी घायल, तीन हमलावर गिरफ्तार
Modified Date: January 23, 2026 / 12:09 am IST
Published Date: January 23, 2026 12:09 am IST

भदोही, 22 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक अपराधी को जेल में दाखिल करने के बाद लौट रहे दो पुलिसकर्मियों पर अपराधी के रिश्तेदारों और कुछ अन्य लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें पुलिसकर्मी घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि इस घटना में घायल दोनों पुलिसकर्मियों में से एक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से बीएचयू के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। घायल पुलिसकर्मी की तरफ से छह हमलावरों के खिलाफ ज्ञानपुर थाना में मामला दर्ज कर तीन को बृहस्पतिवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया। बाकी तीन फरार हमलावरों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।

उन्होंने बताया कि बुधवार शाम को सुरयावा थाना निवासी एक अपराधी राजू उर्फ़ अनवर उर्फ़ शाहज़ादे उर्फ़ डंगर की उप जिला मजिस्ट्रेट अरुण गिरी द्वारा रिमांड स्वीकृत करने पर कांस्टेबल आशीष कुमार और शशिकांत भारती उसे जिला जेल में दाखिल करने जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि जेल जाते समय बीच रास्ते में राजू के परिजनों और कुछ अन्य लोगों ने राजू को भगाने की नीयत से रोका और मारपीट की। इसके बाद भी कांस्टेबलों ने राजू को जिला जेल में दाखिल कराया।

मांगलिक ने बताया कि रात करीब नौ बजे जेल से वापस लौटने के दौरान दो मोटरसाइकिल से आधा दर्जन हमलावरों ने लखनो तिराहे के पास आशीष कुमार और शशिकांत को रोक कर ईंट और किसी धारदार ची से हमला कर दिया।

घटना की सूचना मिलने पर दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां से आधी रात शशिकांत को नाजुक हालत में ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कांस्टेबल आशीष कुमार की तहरीर पर कल्लू उर्फ़ अनवर, सोनू, जुगनू, भाईजान, धीरज और प्रदीप के खिलाफ ज्ञानपुर सदर कोतवाली में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार शाम भाईजान, धीरज और प्रदीप को दुर्गागंज क्षेत्र के चकश्रीदत्तपुर से गिरफ्तार कर लिया गया और फरार तीन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

भाषा

सं, राजेंद्र रवि कांत


लेखक के बारे में