उप्र : एएमयू के प्रोफेसर ने लगाया मानसिक उत्पीड़न का आरोप, विवि प्रशासन ने नकारा

उप्र : एएमयू के प्रोफेसर ने लगाया मानसिक उत्पीड़न का आरोप, विवि प्रशासन ने नकारा

उप्र : एएमयू के प्रोफेसर ने लगाया मानसिक उत्पीड़न का आरोप, विवि प्रशासन ने नकारा
Modified Date: January 8, 2026 / 10:23 pm IST
Published Date: January 8, 2026 10:23 pm IST

अलीगढ़, आठ जनवरी (भाषा) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) की एक महिला प्रोफेसर ने अपने विभागाध्यक्ष और संकाय प्रमुख (डीन) पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा है कि जानबूझकर उनके काम में रुकावट डाली गई और उनकी वरिष्ठता की अनदेखी की गयी है।

एएमयू के राजनीति विज्ञान विभाग की प्रोफेसर रचना कौशल ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से कहा कि उनके विभागाध्यक्ष और डीन जानबूझकर उनकी वरिष्ठता की अनदेखी कर रहे हैं और उनके काम में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं।

प्रोफेसर ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने पिछले साल सितंबर में एएमयू की कुलपति प्रोफेसर नईमा खातून के सामने यह मुद्दा उठाया था लेकिन अब तक उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि अब वह विश्वविद्यालय के विजिटर को लिखित शिकायत देने की योजना बना रही हैं और अगर जरूरत पड़ी तो अदालत का दरवाजा भी खटखटाएंगी।

कौशल ने कहा कि अगर विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने उनके आरोपों को गंभीरता से लिया होता तो वह इस मामले को सार्वजनिक रूप से नहीं उठातीं।

उन्होंने इस बात पर बल दिया कि उन्होंने विश्वविद्यालय से की गई अपनी शिकायतों में उत्पीड़न के कारण के रूप में कभी भी धार्मिक पहचान का जिक्र नहीं किया।

कौशल ने कहा, ”मैं 25 साल से अधिक समय से एएमयू में हूं और इस संस्थान की बहुत आभारी हूं। एएमयू मेरी कर्मभूमि है और मैं कभी झूठे इल्जाम नहीं लगाऊंगी।”

हालांकि, ‘पीटीआई-भाषा’ को मिली शिकायत की एक प्रति में कहा गया है कि उन्हें उनकी ‘धार्मिक पहचान’ के कारण परेशान किया जा रहा था।

विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने लापरवाही या मनमानी के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया।

एएमयू ने बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में कहा कि उसने प्रोफेसर रचना कौशल द्वारा उठाए गए मुद्दों का ‘गंभीरता से संज्ञान’ लिया है और सभी शिकायतों पर विश्वविद्यालय के नियमों और कानूनों के अनुसार निष्पक्ष और सख्ती से कार्रवाई की जा रही है।

राजनीति विज्ञान विभाग के प्रमुख प्रोफेसर नफीस अहमद अंसारी ने संपर्क करने पर ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि वह फिलहाल शहर से बाहर हैं। अलीगढ़ लौटने पर वह आरोपों का जवाब देंगे।

उन्होंने कहा, ”लगता है कि इस मामले में कुछ गलतफहमी हुई है। उसे मेरे लौटने पर सुलझाया जाएगा।”

भाषा

सं, सलीम रवि कांत


लेखक के बारे में