उप्र: हरदोई में ईंट से शिवलिंग को पहुंचाया नुकसान, ग्रामीण नाराज

उप्र: हरदोई में ईंट से शिवलिंग को पहुंचाया नुकसान, ग्रामीण नाराज

उप्र: हरदोई में ईंट से शिवलिंग को पहुंचाया नुकसान, ग्रामीण नाराज
Modified Date: January 1, 2026 / 04:27 pm IST
Published Date: January 1, 2026 4:27 pm IST

हरदोई, एक जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक शिव मंदिर में कथित तौर पर ईंट से वार कर शिवलिंग को नुकसान पहुंचाने की घटना से तनाव फैल गया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

पुलिस क्षेत्राधिकारी हरियांवा अजीत सिंह ने बताया कि शिवलिंग अपने स्थान से खिसक गया था और मन्दिर प्रबंधन ने शिवलिंग को ठीक करा दिया है।

 ⁠

स्थानीय लोगो के मुताबिक, बुधवार रात पिहानी के मोहल्ला छीपीटोला स्थित शिव मंदिर फुलवारी बगिया में किसी ने ईंट फेंकी थी, जिसके कारण शिवलिंग अपने स्थान से हट गया।

ग्रामीणों को कहना है कि शिवलिंग को नुकसान पहुंचा कर लोगों की धार्मिक आस्था को चोंट पहुंचाई गई है।

पुलिस फिलहाल सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है और लोगों से पूछताछ कर रही है।

भाषा सं जफर जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में