UP Weather Update : लखनऊ। यूपी में एक बार फिर मानसून एक्टिव होने वाला है। इस समय देश के कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी है। ऐसे में यूपी के कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर देखा जा रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने अगले तीन दिन के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है।
UP Weather Update : यूपी के 50 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश की संभावना है। ज्यादातर जिलों में जमकर बारिश होने का अलर्ट है। कुछ समय पहले हुई गरज के साथ बारिश के बाद एक बार फिर कई जिलों को तेज बारिश के लिए तैयार रहने का अलर्ट जारी कर दिया है। जहां लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी वहीं जलभराव की भी समस्या हो सकती है।
यूपी के 50 से ज्यादा जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। इनमें बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और इनके आस-पास के इलाकों में गरज के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
बारात में भगदड़ मचने से शिक्षक की मौत
8 hours agoगोरखपुर में पुलिसकर्मी ने आत्महत्या की
8 hours agoमहिला की एक साल पहले हो गई थी मृत्यु, उसके…
8 hours agoउप्र में मौलाना ने 11 साल की बच्ची से बलात्कार…
9 hours ago