मुजफ्फरनगर(उप्र), छह दिसंबर (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर इलाके में 22 वर्षीय एक महिला का शव उसके घर की छत से बंधे फंदे से लटका हुआ मिला। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि सोहजनितागन गांव में रविवार शाम अनुज कुमार की पत्नी निर्मेश का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
उन्होंने बताया कि घटना की आगे की जांच जारी है।
इसी बीच, महिला के परिवार ने आरोप लगाया कि दहेज के लिए उसके ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी।
भाषा स्नेहा सुभाष
सुभाष