UP Crime News: शादी का झांसा देकर नाबालिग से मिटाई हवस, फिर शुरू किया गंदा खेल, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

UP Crime News: गोंडा जिले में एक किशोरी को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

  •  
  • Publish Date - December 24, 2025 / 12:06 PM IST,
    Updated On - December 24, 2025 / 12:11 PM IST

UP Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • गोंडा जिले में एक किशोरी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म।
  • आरोपी क्लर्क ने युवती से की 7 लाख की ठगी।
  • शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।

UP Crime News: गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक किशोरी को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया है। इतना ही नहीं आरोपी युवक ने युवती से 7 लाख रुपए भी ऐंठ लिए। दुष्कर्म और ठगी की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने दूसरी युवती से शादी कर ली। इसके बाद पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई और पुलिस ने कोषागार में तैनात एक लिपिक को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने आरोप को किया गिरफ्तार

UP Crime News: पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि, नगर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली 16 साल की एक किशोरी को शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करने, उससे सात लाख रुपये ऐंठने और फिर दूसरी युवती से शादी करने के आरोप में पुलिस ने कोषागार में तैनात लिपिक आशीष सिंह को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने दर्ज मुकदमे के हवाले से बुधवार को बताया कि पेंशन के काम लिए कोषागार कार्यालय में जाने के दौरान लड़की की आशीष सिंह से मुलाकात हुई थी।

कैसे पीड़िता के करीब आया आरोपी

UP Crime News: आशीष ने पेंशन भत्ते में सहायता का आश्वासन देकर पीड़िता का विश्वास जीता और उसके करीब आ गया। सूत्रों ने बताया कि इसी दौरान उसने शादी का लालच देकर पीड़िता से शारीरिक संबंध बनाये और काम का बहाना बनाकर सात लाख रुपये ऐंठ लिये। मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि आशीष ने पीड़िता को धोखे में रखकर इसी साल नवंबर में दूसरी युवती से शादी कर ली। इसकी जानकारी मिलने पर पीड़िता ने नगर कोतवाली में आशीष सिंह के खिलाफ तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज कराई। सूत्रों ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद आरोपी आशीष सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

इन्हे भी पढ़ें:-