UPPCL: बिजली बिल में 25% तक मिलेगी छूट, विलंब शुल्क में 100 प्रतिशत माफी, 1 दिसंबर से लागू होगी योजना, राज्य सरकार का बड़ा फैसला

UPPCL: सरकार बिजली बिल राहत योजना 2025–26 लागू करने जा रही है। यह योजना एक दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक तीन चरणों में संचालित की जाएगी।

UPPCL: बिजली बिल में 25% तक मिलेगी छूट, विलंब शुल्क में 100 प्रतिशत माफी, 1 दिसंबर से लागू होगी योजना, राज्य सरकार का बड़ा फैसला

25% discount on electricity bills , image source: file image

Modified Date: November 15, 2025 / 08:01 pm IST
Published Date: November 15, 2025 7:58 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बिजली बिल राहत योजना 2025–26 होगी लागू
  • पंजीकरण प्रक्रिया पूरी तरह आनलाइन रहेगी
  • विलंब शुल्क की 100 प्रतिशत माफी

लखनऊ: Discount on electricity bills, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड यानि UPPCL से जुड़े मेरठ समेत 14 जनपदों के बिजली उपभाेक्ताओं के लिए राहत भरी बड़ी खबर है। यहां योगी सरकार बिजली बिल राहत योजना 2025–26 लागू करने जा रही है। यह योजना एक दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक तीन चरणों में संचालित की जाएगी।

UPPCL के प्रबंध निदेशक रवीश गुप्ता ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं (एल एम वी- वन) दो किलोवाट तक एवं वाणिज्यिक श्रेणी के (एल एम वी- टू) एक किलोवाट श्रेणी भार के नेवर पेड एवं लांग अनपेड तथा विद्युत चोरी के समस्त प्रकरणों में राजस्व निर्धारण में छूट दी जाएगी।

25 प्रतिशत तक की राहत

Discount on electricity bills, उन्होंने बताया कि उपभोक्ता निर्धारित समयावधि में पंजीकरण कर अपने बिजली बिल का भुगतान करेंगे। उन्हें 25 प्रतिशत तक की राहत तथा समय पर भुगतान करने पर अतिरिक्त प्रोत्साहन प्राप्त होगा। पंजीकरण प्रक्रिया पूरी तरह आनलाइन रहेगी। उपभोक्ता www.uppcl.org, यूपीपीसीएल कंज्यूमर ऐप अथवा जन सुविधा केंद्र के माध्यम से पंजीकरण कर सकेंगे।

 ⁠

विलंब शुल्क की 100 प्रतिशत माफी

UPPCL: उन्होंने कहा कि ओवर बिल उपभोक्ताओं को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। ऐसे उपभोक्ताओं के बिल औसत खपत के आधार पर संशोधित कर राहत दी जाएगी। पंजीकरण करने वाले उपभोक्ताओं को बकाया बिलों पर विलंब शुल्क की 100 प्रतिशत माफी मिलेगी। समय से एकमुश्त भुगतान करने पर अतिरिक्त 15 प्रतिशत से 25 प्रतिशत तक की छूट भी दी जाएगी।

इन्हे भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com