UPPCL: बिजली बिल में 25% तक मिलेगी छूट, विलंब शुल्क में 100 प्रतिशत माफी, 1 दिसंबर से लागू होगी योजना, राज्य सरकार का बड़ा फैसला
UPPCL: सरकार बिजली बिल राहत योजना 2025–26 लागू करने जा रही है। यह योजना एक दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक तीन चरणों में संचालित की जाएगी।
25% discount on electricity bills , image source: file image
- बिजली बिल राहत योजना 2025–26 होगी लागू
- पंजीकरण प्रक्रिया पूरी तरह आनलाइन रहेगी
- विलंब शुल्क की 100 प्रतिशत माफी
लखनऊ: Discount on electricity bills, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड यानि UPPCL से जुड़े मेरठ समेत 14 जनपदों के बिजली उपभाेक्ताओं के लिए राहत भरी बड़ी खबर है। यहां योगी सरकार बिजली बिल राहत योजना 2025–26 लागू करने जा रही है। यह योजना एक दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक तीन चरणों में संचालित की जाएगी।
UPPCL के प्रबंध निदेशक रवीश गुप्ता ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं (एल एम वी- वन) दो किलोवाट तक एवं वाणिज्यिक श्रेणी के (एल एम वी- टू) एक किलोवाट श्रेणी भार के नेवर पेड एवं लांग अनपेड तथा विद्युत चोरी के समस्त प्रकरणों में राजस्व निर्धारण में छूट दी जाएगी।
25 प्रतिशत तक की राहत
Discount on electricity bills, उन्होंने बताया कि उपभोक्ता निर्धारित समयावधि में पंजीकरण कर अपने बिजली बिल का भुगतान करेंगे। उन्हें 25 प्रतिशत तक की राहत तथा समय पर भुगतान करने पर अतिरिक्त प्रोत्साहन प्राप्त होगा। पंजीकरण प्रक्रिया पूरी तरह आनलाइन रहेगी। उपभोक्ता www.uppcl.org, यूपीपीसीएल कंज्यूमर ऐप अथवा जन सुविधा केंद्र के माध्यम से पंजीकरण कर सकेंगे।
विलंब शुल्क की 100 प्रतिशत माफी
UPPCL: उन्होंने कहा कि ओवर बिल उपभोक्ताओं को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। ऐसे उपभोक्ताओं के बिल औसत खपत के आधार पर संशोधित कर राहत दी जाएगी। पंजीकरण करने वाले उपभोक्ताओं को बकाया बिलों पर विलंब शुल्क की 100 प्रतिशत माफी मिलेगी। समय से एकमुश्त भुगतान करने पर अतिरिक्त 15 प्रतिशत से 25 प्रतिशत तक की छूट भी दी जाएगी।
इन्हे भी पढ़ें:
- Bihar Election: इन 2 नेताओं को ‘बड़ा आदमी’ बनाएंगे अमित शाह, निभाएंगे चुनावी वादा, जानें कौन हैं ये दो चेहरे
- Raipur News: इस कांग्रेस नेता ने खून से लिखा मुख्यमंत्री को पत्र, BJP विधायक ने कहा दशकों तक जनता का खून चूसा अब नौटंकी कर रहे
- Bhatapara News: भाटापारा में हिंदू संगठनों के साथ आया मुस्लिम समाज, थाने पहुंचकर पुलिस से की ये मांग
- Raipur News: 7 तारीख को रायपुर पुलिस अधिकारियों के घर में घुसेंगे! धमकी भरा वीडियो जारी करने के बाद करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर FIR दर्ज

Facebook



