Prayagraj News: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के शिविर के बाहर हंगामा, हाथों में लाठी-डंडे लेकर पहुंचे असामाजिक तत्व, सनातन पर क्यों छिड़ा धर्मयुद्ध..जानें

Prayagraj News: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिविर के बाहर आज हंगामा हो गया। शिविर के बाहर कुछ असामाजिक तत्व हाथों में लाठी-डंडे और झंडा लेकर पहुंचे।

Prayagraj News: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के शिविर के बाहर हंगामा, हाथों में लाठी-डंडे लेकर पहुंचे असामाजिक तत्व, सनातन पर क्यों छिड़ा धर्मयुद्ध..जानें

Prayagraj News, image source: social media

Modified Date: January 24, 2026 / 11:55 pm IST
Published Date: January 24, 2026 11:54 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिविर के बाहर हंगामा
  • शिविर के बाहर पहुंचे कुछ असामाजिक तत्व
  • हाथों में लाठी-डंडे और झंडा लेकर पहुंचे
  • कल्पवासी थाना अध्यक्ष को दी गई शिकायत

Prayagraj News: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिविर के बाहर आज हंगामा हो गया। शिविर के बाहर कुछ असामाजिक तत्व हाथों में लाठी-डंडे और झंडा लेकर पहुंचे। (Swami Avimukteshwaranand prayagraj News) जिसके बाद कल्पवासी थाना अध्यक्ष को इसकी शिकायत दी गई। इसे लेकर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने खतरा बताया है और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने की मांग की है।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से हुई धर्मयुद्ध की शुरुआत

आपको बता दें कि शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती और प्रशासन के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा है। सनातन पर छिड़े इस धर्मयुद्ध की शुरुआत उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से हुई है। (Swami Avimukteshwaranand prayagraj News) माघ मेले में मौनी अमावस्या के दिन, ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती अपनी पारंपरिक पालकी के साथ शाही स्नान के लिए संगम पहुंचे थे। लेकिन मेला प्रशासन ने सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और नियमों के नाम पर उन्हें रोक दिया।

धक्का-मुक्की, घसीटना और लाठीचार्ज के आरोप

जिसके बाद शिष्यों के साथ कथित धक्का-मुक्की, घसीटना और लाठीचार्ज के आरोप लगे, शंकराचार्य ने इसे सनातन परंपरा का घोर अपमान बताते हुए संगम तट पर ही धरना शुरू कर दिया। (Swami Avimukteshwaranand prayagraj News) प्रशासन ने दो नोटिस थमाए, एक में शंकराचार्य पद पर सवाल, दूसरा बैरियर तोड़ने और जबरन प्रवेश की चेतावनी। विवाद तब और भड़का जब शंकराचार्य ने सीएम योगी आदित्यनाथ को संत न मानते हुए उनकी तुलना हुमायूं के बेटे अकबर से कर दी, जवाब में सीएम योगी का बयान वायरल हुआ—उन्होंने सनातन को कालनेमि जैसे ताकतों से खतरा बताया..जो धर्म की आड़ में परंपरा कमजोर करने की साजिश रच रहे हैं।

Swami Avimukteshwaranand prayagraj News: संत-महात्मा से लेकर कथावाचक तक बंट गए..संत समाज दो धड़ों में विभाजित हो गया..एक तरफ सनातन की रक्षा का नारा, दूसरी तरफ एकता और अनुशासन का सवाल..धीरे-धीरे ये धार्मिक विवाद सियासी रंग लेने लगा..चारों ओर बहस, बयानबाजी और तीखी खींचतान छिड़ गई।

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com

******** Bottom Sticky *******