Prayagraj News: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के शिविर के बाहर हंगामा, हाथों में लाठी-डंडे लेकर पहुंचे असामाजिक तत्व, सनातन पर क्यों छिड़ा धर्मयुद्ध..जानें
Prayagraj News: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिविर के बाहर आज हंगामा हो गया। शिविर के बाहर कुछ असामाजिक तत्व हाथों में लाठी-डंडे और झंडा लेकर पहुंचे।
Prayagraj News, image source: social media
- अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिविर के बाहर हंगामा
- शिविर के बाहर पहुंचे कुछ असामाजिक तत्व
- हाथों में लाठी-डंडे और झंडा लेकर पहुंचे
- कल्पवासी थाना अध्यक्ष को दी गई शिकायत
Prayagraj News: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिविर के बाहर आज हंगामा हो गया। शिविर के बाहर कुछ असामाजिक तत्व हाथों में लाठी-डंडे और झंडा लेकर पहुंचे। (Swami Avimukteshwaranand prayagraj News) जिसके बाद कल्पवासी थाना अध्यक्ष को इसकी शिकायत दी गई। इसे लेकर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने खतरा बताया है और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने की मांग की है।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से हुई धर्मयुद्ध की शुरुआत
आपको बता दें कि शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती और प्रशासन के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा है। सनातन पर छिड़े इस धर्मयुद्ध की शुरुआत उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से हुई है। (Swami Avimukteshwaranand prayagraj News) माघ मेले में मौनी अमावस्या के दिन, ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती अपनी पारंपरिक पालकी के साथ शाही स्नान के लिए संगम पहुंचे थे। लेकिन मेला प्रशासन ने सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और नियमों के नाम पर उन्हें रोक दिया।
धक्का-मुक्की, घसीटना और लाठीचार्ज के आरोप
जिसके बाद शिष्यों के साथ कथित धक्का-मुक्की, घसीटना और लाठीचार्ज के आरोप लगे, शंकराचार्य ने इसे सनातन परंपरा का घोर अपमान बताते हुए संगम तट पर ही धरना शुरू कर दिया। (Swami Avimukteshwaranand prayagraj News) प्रशासन ने दो नोटिस थमाए, एक में शंकराचार्य पद पर सवाल, दूसरा बैरियर तोड़ने और जबरन प्रवेश की चेतावनी। विवाद तब और भड़का जब शंकराचार्य ने सीएम योगी आदित्यनाथ को संत न मानते हुए उनकी तुलना हुमायूं के बेटे अकबर से कर दी, जवाब में सीएम योगी का बयान वायरल हुआ—उन्होंने सनातन को कालनेमि जैसे ताकतों से खतरा बताया..जो धर्म की आड़ में परंपरा कमजोर करने की साजिश रच रहे हैं।
Swami Avimukteshwaranand prayagraj News: संत-महात्मा से लेकर कथावाचक तक बंट गए..संत समाज दो धड़ों में विभाजित हो गया..एक तरफ सनातन की रक्षा का नारा, दूसरी तरफ एकता और अनुशासन का सवाल..धीरे-धीरे ये धार्मिक विवाद सियासी रंग लेने लगा..चारों ओर बहस, बयानबाजी और तीखी खींचतान छिड़ गई।
इन्हे भी पढ़ें:
- Anshika Singh Honeytrap: सेक्स रैकेट से हनीट्रैप तक! अंशिका सिंह के जाल में फंसे 150 शिकार…पुलिस वाले तक नहीं बच पाए, लेडी डॉन के हैरतअंगेज कारनामें
- Manpur Kisan Suicide News: छत्तीसगढ़ में किसान ने क्यों की आत्महत्या! पार्टी-प्रशासन के अलग-अलग दावों के बीच कांग्रेस ने गठित की जांच कमेटी
- BJP Leaders Misbehaved Female Doctor: अस्पताल में घुसकर BJP नेताओं ने की महिला डॉक्टर से अभद्रता! नाराज स्वास्थ्य कर्मियों ने ठप की OPD
- Raipur Sahitya Utsav : रायपुर साहित्य उत्सव में ‘भारत का बौद्धिक विमर्श’ सत्र बना वैचारिक मंथन का केंद्र, प्रख्यात विचारक राम माधव के तर्कों से प्रभावित हुए श्रोता
- Shakeel Ahmed Statement : ‘राहुल गांधी सबसे डरपोक और असुरक्षित नेता’, पूर्व केंद्रीय मंत्री शकील अहमद के बयान पर बवाल, बीजेपी ने साधा निशाना


Facebook


