UP Govt Employee। Photo Credit- File
लखनऊ: Up news आने वाले महीने अगस्त में रक्षाबंधन का त्योहार है। लेकिन इससे पहले राज्य सरकार ने राजस्व विभाग के कर्मचारियों को एक बड़ी खुशखबरी दे दी है। सरकार ने सभी राजस्व विभाग के कर्मचारियों के भत्ते में बढ़ोतरी कर ऐलान कर दिया है। इस संबंध में शासन की ओर से आदेश में जारी कर दी गई है।
जारी आदेश के अनुसार, राजस्वकर्मियों को अनुनय स्टेशनरी के लिए अब 500 रुपए दिए जाएंगे। आपको बता दें कि इससे पहले सरकार प्रतिमाह 6 रुपए देते थे। जिसे बढ़ाकर 500 रुपए कर दिया गया है। इसके अलावा सरकार ने पुरानी पेंशन का विकल्प न ले पाने वाले कर्मचारियों को भी बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने एक बार फिर इस विकल्प में लाने का मौका दिया है।
दरअसल, मंगलवार को योगी कैबिनेट की बैठक हुई। जिसमें कई प्रस्तावों पर मुहर लगी। साथ ही राजस्वकर्मियों के अनुनय स्टेशनरी के लिए मिलने वाले भत्ते में भी बढ़ोतरी की गई। इतना ही नई योगी कैबिनेट में पुरानी पेंशन का विकल्प न ले पाने वाले कार्मिकों को एक बार फिर इस विकल्प में लाने का मौका देने का निर्णय लिया गया। श्रम मंत्री अनिल राजभर ने बताया कि सरकार के इस फैसले के बाद करीब 2000 कार्मिक पुरानी पेंशन के दायरे में आ जाएंगे।