बलिया में ससुर को रंग लगाने पर सास की डांट से क्षुब्ध महिला ने की आत्महत्या |

बलिया में ससुर को रंग लगाने पर सास की डांट से क्षुब्ध महिला ने की आत्महत्या

बलिया में ससुर को रंग लगाने पर सास की डांट से क्षुब्ध महिला ने की आत्महत्या

Edited By :  
Modified Date: March 17, 2025 / 07:05 PM IST
,
Published Date: March 17, 2025 7:05 pm IST

बलिया, 17 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक युवती ने होली के दिन ससुर को रंग लगाने को लेकर सास की डांट-फटकार से नाराज होकर कथित रूप से जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार जिले के सहतवार थाना क्षेत्र के त्रिकालपुर गांव में रविवार को धनावती देवी (30) ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजन उसे स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गयी।

थाना प्रभारी दिनेश पाठक ने सोमवार को बताया कि पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि धनावती देवी ने होली के दिन अपने ससुर को रंग लगा दिया था, जिसको लेकर उसकी सास ने उसे फटकार लगाई थी। इसी को लेकर धनावती ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर खुदकुशी कर ली।

उन्होंने कहा कि मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

भाषा

सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)