अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस 23 अप्रैल को ताजमहल देखने आगरा आएंगे
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस 23 अप्रैल को ताजमहल देखने आगरा आएंगे
आगरा (उप्र), 21 अप्रैल (भाषा) अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस 23 अप्रैल को आगरा आएंगे और ताजमहल का दीदार करेंगे। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त नगर सोनम कुमार ने बताया, ‘‘विभिन्न अधिकारियों की सुरक्षा समन्वय बैठक हो चुकी है। सीआईएसएफ, पुरातत्व विभाग, भारतीय वायुसेना और पुलिस के अलावा एजेंसियों के साथ बैठक हुई है। मार्ग व्यवस्था की जांच की जा रही हैं। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी कलाकारों और स्कूली बच्चों का सत्यापन किया जाएगा।’’
उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर भी बेहद सतर्कता बरती जा रही है।
भाषा सं जफर खारी
खारी

Facebook



