उप्र: अमेठी में पिकअप वाहन के नहर में गिरने से 18 श्रद्धालु घायल

उप्र: अमेठी में पिकअप वाहन के नहर में गिरने से 18 श्रद्धालु घायल

उप्र: अमेठी में पिकअप वाहन के नहर में गिरने से 18 श्रद्धालु घायल
Modified Date: June 30, 2025 / 04:26 pm IST
Published Date: June 30, 2025 4:26 pm IST

अमेठ, 30 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक गांव के पास पिकअप वाहन के नहर में गिरने से 12 महिलाओं समेत 18 श्रद्धालु घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, मोहनगंज थानाक्षेत्र के बारकोट गांव से 18 श्रद्धालु एक पिकअप वाहन में सवार होकर अहोरवन भवानी दर्शन के लिए जा रहे थे कि तभी पन्हौना गांव के पास एक मोड़ पर पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया।

पुलिस ने बताया कि वाहन में सवार 18 श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें 12 महिलाएं भी शामिल हैं।

 ⁠

शिवरतनगंज थाना प्रभारी विवेक सिंह ने बताया, “श्रद्धालुओं को मामूली चोटें आई हैं और वे खतरे से बाहर हैं।”

उन्होंने बताया कि घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए शिवरतनगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में