उत्तर प्रदेश : ट्रक की चपेट में आने से दो चचेरे भाइयों की मौत

उत्तर प्रदेश : ट्रक की चपेट में आने से दो चचेरे भाइयों की मौत

  •  
  • Publish Date - August 4, 2024 / 05:12 PM IST,
    Updated On - August 4, 2024 / 05:12 PM IST

इटावा, चार अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के इटावा स्थित सैफई इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सैफई थाना क्षेत्र में सैफई-पीजीआई में भर्ती अपने बीमार रिश्तेदार को देखकर शनिवार की देर शाम 19 वर्षीय दीपेश सागर और उसका चचेरा भाई 18 वर्षीय बॉबी सागर मोटरसाइकिल से लौट रहे थे। रास्ते में राजमार्ग तिराहे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं।

भाषा

सं सलीम, रवि कांत रवि कांत