कौशांबी, 16 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक नाबालिग लड़की को पांच लाख रुपये में कथित तौर पर बेचने के मामले में पुलिस ने लड़की के माता-पिता सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
क्षेत्राधिकारी (मंझनपुर) शिवांक सिंह ने बताया कि बीती रात पीड़िता के माता-पिता, एटा जिले के रहने वाले कर्मवीर और करारी थाना क्षेत्र से कमलेश नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि चारों अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है और कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद इन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।
अधिकारी ने बताया कि वहीं पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा।
पुलिस के मुताबिक, करारी थानाक्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 13 वर्षीया लड़की के घर में कमलेश का आना-जाना था और उसी के साथ कर्मवीर (35) भी कभी-कभी आता रहता था।
पुलिस ने बताया कि 13 मार्च की शाम को नाबालिग मां ने उसे नशीला पदार्थ मिला हुआ खाना खिलाया, जिससे वह बेहोश हो गई और होश में आने पर उसने खुद को एटा में कर्मवीर के घर पर पाया।
पुलिस के मुताबिक, नाबालिग 16 मार्च को किसी तरह कर्मवीर के घर से भाग कर अपने घर पहुंची, जहां उसके माता-पिता ने उसे अपनाने से मना कर दिया और कहा कि उन्होंने उसे पांच लाख रुपये में बेच दिया है।
पुलिस ने बताया कि इसके बाद नाबालिग लड़की जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र के ओसा गांव में अपनी बुआ के यहां चली गई।
पुलिस के मुताबिक, 13 अप्रैल की शाम पीड़िता ने अपनी बुआ के साथ करारी थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उसने कर्मवीर पर दुष्कर्म करने और मां बाप पर उसे बेचने का आरोप लगाया।
पुलिस ने नाबालिग की तहरीर पर उसके माता-पिता, कमलेश और कर्मवीर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
भाषा सं राजेंद्र जितेंद्र
जितेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)