उत्तर प्रदेश: पीलीभीत में पैसे के विवाद में पिटाई किए जाने के दो दिन 32 वर्षीय मजदूर की बाद मौत
उत्तर प्रदेश: पीलीभीत में पैसे के विवाद में पिटाई किए जाने के दो दिन 32 वर्षीय मजदूर की बाद मौत
पीलीभीत (उत्तर प्रदेश), 18 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में पैसे के विवाद को लेकर कथित तौर पर पिटाई किए जाने के दो दिन बाद मंगलवार को 32 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने जानकारी दी।
घटना बरखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़पेरा पुखा गांव में हुई।
बरखेड़ा थाने के प्रभारी प्रमेन्द्र कुमार के अनुसार, रविवार रात करीब नौ बजे एक विवाद हुआ जिसमें मज़दूर बादशाह घायल हो गया। उसे पीलीभीत जिला अस्पताल ले जाया गया और बाद में बरेली के एक मेडिकल सेंटर भेज दिया गया।
कुमार ने कहा, “उस समय न तो पुलिस को घटना की जानकारी दी गई और न ही कोई मेडिकल परीक्षण कराया गया।”
उन्होंने बताया कि उपचार के दौरान बरेली में बादशाह की मौत हो गई, वहीं पर पोस्टमार्टम भी कराया गया।
अधिकारी ने बताया कि बादशाह के परिवार की ओर से शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई।
प्राथमिकी के अनुसार, बादशाह ने अपने ही गांव के रहने वाले रामप्रसाद को पैसे उधार दिए थे, वह पैसे वापस लेने रामप्रसाद के घर गया, लेकिन रामप्रसाद और उसके दो बेटों ने कथित रूप से गाली-गलौज की और पैसे देने से इनकार कर दिया।
प्राथमिकी में कहा गया है कि जब बादशाह ने इसका विरोध किया, तो तीनों ने कथित रूप से लाठियों से उस पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस बीच, बादशाह के परिवार ने पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठाए। उनका आरोप है कि हमले के तुरंत बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी थी, लेकिन प्राथमिकी 36 घंटे बाद दर्ज की गई। बादशाह की मंगलवार तड़के करीब चार बजे बरेली के अस्पताल में मौत हो गई। शाम को उसका शव गांव लाया गया।
पुलिस ने बताया कि बादशाह चार भाइयों में दूसरे नंबर का था और अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए मज़दूरी करता था।
भाषा सं आनन्द जोहेब
जोहेब

Facebook



