उप्र : मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी और गोकशी करने आये तीन लोग घायल

उप्र : मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी और गोकशी करने आये तीन लोग घायल

उप्र : मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी और गोकशी करने आये तीन लोग घायल
Modified Date: September 21, 2023 / 01:26 pm IST
Published Date: September 21, 2023 1:26 pm IST

शाहजहांपुर (उप्र), 21 सितंबर (भाषा) शाहजहांपुर जिले के तिलहर क्षेत्र में पुलिस से हुई मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी तथा गोकशी करने आये तीन लोग गोली लगने से घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) अशोक कुमार मीणा ने बृहस्पतिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बुधवार रात करीब 12 बजे पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग नगरिया मोड़ चौकी के पास बहादुरपुर गांव में गोकशी करने जा रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर गोलियां चलाईं। गोली लगने से सिपाही अवनीश बैरार जख्मी हो गए।

उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान गोली लगने से दानिश, छोटू और मुन्ना नामक बदमाश घायल हो गए। जख्मी तीनों बदमाशों और पुलिसकर्मी को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

 ⁠

भाषा सं सलीम सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में