उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ में मदरसा शिक्षकों के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य
उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ में मदरसा शिक्षकों के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य
अलीगढ़, 20 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिला प्रशासन ने सभी मदरसा शिक्षकों के लिए बायोमेट्रिक प्रणाली के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य कर दिया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
जिलाधिकारी संजीव रंजन ने बताया कि यह कदम उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुसार उठाया गया है।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अब से मदरसा शिक्षकों का वेतन उनके बायोमेट्रिक उपस्थिति रिकॉर्ड के आधार पर दिया जाएगा।’’
रंजन ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जिले में ‘‘गैर-कानूनी मदरसों’’ की पहचान करने के प्रयास जारी है।
जिला अल्पसंख्यक कार्यालय के मुताबिक, अलीगढ़ में 120 पंजीकृत मदरसे हैं, जिनमें से चार सरकारी मदद वाले और 116 बिना मदद वाले हैं।
सरकारी मदद वाले संस्थान में कुल मिलाकर 55 शिक्षक हैं और इनमें करीब 14,000 विद्यार्थी पढ़ते हैं जबकि बिना मदद वाले मदरसों में 200 शिक्षक और करीब 60,000 बच्चे तालीम लेते हैं।
अल्पसंख्यक कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि शैक्षणिक संस्थानों में सुरक्षा से जुड़े हालिया मामलों को देखते हुए यह मौजूदा कदम उठाया गया है।
भाषा सं जफर जितेंद्र
जितेंद्र

Facebook



