उत्तर प्रदेश : भाजपा नेता की पीट-पीटकर हत्या

उत्तर प्रदेश : भाजपा नेता की पीट-पीटकर हत्या

उत्तर प्रदेश : भाजपा नेता की पीट-पीटकर हत्या
Modified Date: July 18, 2023 / 10:42 pm IST
Published Date: July 18, 2023 10:42 pm IST

अमेठी (उप्र), 18 जुलाई (भाषा), अमेठी जिले के संग्रामपुर क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार लोगों ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक स्थानीय नेता की कथित तौर पर लाठी-डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी।

पुलिस अधीक्षक इला मारन ने बताया कि संग्रामपुर थाना क्षेत्र के सहजीपुर भीटहरी गांव के पास तीन मोटरसाइकिल पर सवार छह लोगों ने भाजपा की बूथ इकाई के अध्यक्ष दिनेश सिंह (40) को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा।

उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत के मद्देनजर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। इला मारन ने बताया कि सिंह की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

 ⁠

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं सलीम धीरज

धीरज


लेखक के बारे में