मुजफ्फरनगर, सात जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में आठ वर्षीय एक लड़के का शव बुधवार को गन्ने के खेत से बरामद किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि भोरा कलां क्षेत्र के भोरा खुर्द गांव के निवासी जमील के बेटे समद का गांव के बाहर गन्ने के एक खेत से शव बरामद किया गया।
पुलिस के मुताबिक, समद पांच जनवरी से लापता था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
उन्होंने संवाददाताओं को बताया, “प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है।”
कुमार ने बताया कि लड़के के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
उन्होंने बताया कि शिकायत में आरोप लगाया गया कि समद का शव गन्ने के खेत में मिला था, उसके गले पर चोट के निशान थे और संदेह है कि गला घोंटकर उसकी हत्या की गई है।
अधिकारी ने बताया कि इस घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की।
भाषा सं सलीम जितेंद्र
जितेंद्र