उप्र : नए साल की पार्टी मनाने गए युवक का शव गड्ढे में मिला

उप्र : नए साल की पार्टी मनाने गए युवक का शव गड्ढे में मिला

उप्र : नए साल की पार्टी मनाने गए युवक का शव गड्ढे में मिला
Modified Date: January 2, 2026 / 12:05 pm IST
Published Date: January 2, 2026 12:05 pm IST

बलिया, (उप्र), दो जनवरी (भाषा) जिले के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र में नए साल की पार्टी मनाने गए 36 वर्षीय एक युवक का शव एक गड्ढे में मिला। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है।

पुलिस के अनुसार, बांसडीह-सहतवार मार्ग पर दरांव गांव में बृहस्पतिवार को रात में सड़क के किनारे गड्ढे में पिंडहरा (पाण्डेय के पोखरा) गांव के विजय शुक्ल (36) का शव मिला ।

कोतवाली प्रभारी प्रवीन कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि विजय शुक्ल 31 दिसम्बर को एक रेस्तरां में न्यू ईयर की पार्टी करने गए थे। इसके बाद वह लापता हो गए थे ।

परिवार के लोगों की खोजबीन के बाद भी जब कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने बृहस्पतिवार को मामले की जानकारी पुलिस को दी ।

विजय की बहन की तहरीर पर बृहस्पतिवार की शाम गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

भाषा सं जफर

मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में