उप्र : सहारनपुर में कार का लॉक लग जाने से उसमें बैठे बच्चे की दम घुटने से मौत

उप्र : सहारनपुर में कार का लॉक लग जाने से उसमें बैठे बच्चे की दम घुटने से मौत

उप्र : सहारनपुर में कार का लॉक लग जाने से उसमें बैठे बच्चे की दम घुटने से मौत
Modified Date: April 18, 2025 / 10:36 pm IST
Published Date: April 18, 2025 10:36 pm IST

सहारनपुर, 18 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में कार के दरवाजे का लॉक लग जाने से उसमें बैठे 11 वर्षीय बच्चे की दम घुटने से मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि थाना फतेहपुर के अन्तर्गत ग्राम गंगाली निवासी सुनील का 11 वर्षीय पुत्र अंश बृहस्पतिवार को अपने स्कूल से घर पहुंचा और खाना खाने के बाद वह घर से बाहर खेलने लगा।

उन्होंने बताया कि सुनील की बेटी को शादी के लिए देखने वाले दो दिन बाद आने वाले थे, इसलिये परिवार के सभी सदस्य इसकी तैयारी में जुटे हुए थे। परिवार के किसी सदस्य का ध्यान इस बात पर नहीं गया कि अंश कहां है।

 ⁠

जैन ने बताया कि देर रात नौ बजे परिजनों को अंश नजर नहीं आया तो उसकी तलाश शुरू की गयी। काफी तलाश के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने इसकी सूचना थाना फतेहपुर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना फतेहपुर पुलिस मौके पर पहुंची ओर अंश की तलाश शुरू कर दी।

बृहस्पतिवार रात दस बजे अंश का शव सुनील की कार से बरामद हुआ। अंश का शरीर बुरी तरह से अकड़ा हुआ था। तुरन्त ही फॉरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक जैन ने बताया कि आशंका है कि दोपहर के समय अंश घर के बाहर खड़ी कार में बैठ गया और उसी दौरान कार का लॉक लग गया। तेज धूप और कार के शीशे बंद होने के कारण कार में गैस बन गयी और उसकी आवाज बाहर तक सुनाई नहीं दी। दम घुट जाने से उसकी कार में ही मौत हो गयी। अंश अपनी दो बहनों का एक इकलौता भाई था।

जैन ने बताया कि पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

भाषा

सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत


लेखक के बारे में