उप्र: मुरादाबाद में अतिक्रमण अभियान के बाद व्यापारी ने आत्महत्या की
उप्र: मुरादाबाद में अतिक्रमण अभियान के बाद व्यापारी ने आत्महत्या की
मुरादाबाद, 30 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में मंडी समिति परिसर में अतिक्रमण हटाओ अभियान से व्यथित 25 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मझोला थानाक्षेत्र के कुंदनपुर का रहने वाला चेतराम सैनी मंगलवार देर रात घायल अवस्था में मिला, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया हालांकि वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि सैनी ने छत से छलांग लगाई थी।
मृतक के रिश्तेदार गजेंद्र सिंह ने बताया, “मंडी समिति परिसर में जारी अतिक्रमण हटाओ अभियान से चेतराम बहुत आहत था। वह मेरे साथ फल का व्यवसाय करता था। बुलडोजर अभियान से लाखों का नुकसान हुआ, जिससे वह गहरे सदमे में था।”
सिंह ने बताया कि चेतराम देर रात छत से कूद गया था और अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बुधवार को शोकाकुल परिवार से मुलाकात की और जांच के बाद सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।
मुरादाबाद में जिला अस्पताल का निरीक्षण करने और पौधारोपण अभियान में शामिल होने आए उपमुख्यमंत्री ने घटना की सूचना मिलने के बाद परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और कहा, “यह एक दुखद घटना है। मैंने अधिकारियों को मामले की गहन जांच करने और जिम्मेदार लोगों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।”
भाजपा विधायक रितेश गुप्ता ने भी शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की और उन्हें न्याय का आश्वासन दिया।
भाषा सं जफर जितेंद्र
जितेंद्र

Facebook



