लखनऊ, सात नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को यहां राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की।
राजभवन से मंगलवार की देर शाम जारी एक बयान में यह जानकारी दी गयी।
बयान के अनुसार मुख्यमंत्री योगी ने राजभवन में राज्यपाल पटेल से शिष्टाचार भेंट की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने श्री अरबिंदों द्वारा लिखित पुस्तक ‘वेद रहस्य’ राज्यपाल को भेंट की।
एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी करीब 20 मिनट तक राजभवन में रहे और उन्होंने इस दौरान राज्यपाल को विभिन्न मुद्दों से अवगत कराया।
भाषा आनन्द वैभव
वैभव