उत्तर प्रदेश सहकारी बैंक को 100 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ

उत्तर प्रदेश सहकारी बैंक को 100 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ

  •  
  • Publish Date - May 29, 2025 / 12:11 AM IST,
    Updated On - May 29, 2025 / 12:11 AM IST

लखनऊ, 28 मई (भाषा ) उत्तर प्रदेश सहकारी बैंक ने 2025 में 100 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ होने की बुधवार को जानकारी दी।

एक बयान के मुताबिक, वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश सहकारी बैंक ने जहां 9190 करोड़ रुपये का ऋण वितरण किया था, वहीं योगी आदित्यनाथ सरकार में यह आंकड़ा वर्ष 2025 में बढ़कर 23061 करोड़ रुपये पहुंच गया है, जो राज्य में किसानों और छोटे उद्यमियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में काफी कारगर साबित हुआ है।

इसमें कहा गया है कि उत्तर प्रदेश सहकारी बैंक का शुद्ध लाभ 2017 में 32.82 करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 100 करोड़ रुपये के पार हो गया है।

बयान के अनुसार, यह लाभ तीन गुना से अधिक बढ़ा है, जो यह बताता है कि बैंक न केवल ऋण दे रहा है, बल्कि बेहतर प्रबंधन और पारदर्शिता के कारण मुनाफा भी कमा रहा है।

इसमें कहा गया है कि प्रदेश के जिला सहकारी बैंकों का कुल व्यापार बढ़कर वर्तमान में 41234 करोड़ रुपये हो गया है, जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था में उनकी मजबूत भागीदारी को भी रेखांकित करता है।

बयान के मुताबिक, 50 जिला सहकारी बैंकों का कुल शुद्ध लाभ 2017 में जहां 36 करोड़ रुपये था, वहीं अब यह आंकड़ा बढ़कर 162 करोड़ रुपये हो गया है।

इसमें कहा गया है, “यह वृद्धि सरकार की कुशल वित्तीय रणनीति और सहकारिता क्षेत्र के प्रति प्रतिबद्धता का परिणाम है।”

भाषा जफर नोमान

नोमान