उत्तर प्रदेश : कोयला ले जा रही मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, कानपुर-टुंडला मार्ग बाधित |

उत्तर प्रदेश : कोयला ले जा रही मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, कानपुर-टुंडला मार्ग बाधित

उत्तर प्रदेश : कोयला ले जा रही मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, कानपुर-टुंडला मार्ग बाधित

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 PM IST
,
Published Date: April 30, 2022 10:30 pm IST

इटावा (उप्र), 30 अप्रैल( भाषा), दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर कानपुर-टूंडला संभाग के तहत इटावा जिले की भर्थना और इकदिल रेलवे स्टेशन के बीच डेडीकेटेड फ्रेड कॉरीडोर पर शनिवार को कानपुर से दिल्ली की ओर जा रही कोयला से भरी मालगाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हो गई।

दुर्घटना में किसी के घायल होने की कोई खबर नही हैं।

इटावा के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यापाल सिंह ने बताया कि दुर्घटना मे मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं।

उन्होंने बताया कि इस हादसे से रेल पटरी क्षतिग्रस्त हो गई है। दुर्घटना के बाद कानपुर- टुंडला रेलमार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है।

सिंह ने बताया कि हादसे मे जनहानि की कोई सूचना नहीं है। डिब्बों के पलटने से कोयला बिखर गया है, रेलवे विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे हैं।

भाषा सं जफर धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)